सुमरित उच्च विद्यालय में जैव विविधता पर प्रोजेक्ट में छात्रा सारिया अव्वल

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | May 22, 2025 6:14 PM
feature

प्रतिनिधि, बनमनखी. स्थानीय सुमरित उच्च विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.सर्वप्रथम कचरा प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ तरुण सिंह की अगुवाई में क्लब के नोडल शिक्षक सादिक़ अहसन, मुकेश कुमार गुप्ता अन्य शिक्षकगण और क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर और आसपास सफाई अभियान चलाया .कई बच्चों ने जैव विविधता विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए . इसमें नवम कक्षा की छात्रा सारिया सादिक के प्रोजेक्ट को श्रेष्ठ चुना गया.इसके बाद इसी विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र नीतीश कुमार ने प्रथम तथा शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कविता पाठ में स्नेहा प्रिया ने प्रथम तथा मुस्कान बेगम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा के छात्र लड्डू कुमार प्रथम स्थान पर तथा दशम कक्षा की छात्रा मनीषा कुमारी मंशा खातून द्वितीय स्थान पर रही.कार्यक्रम में बच्चों को जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक शिक्षिका संगीता कुमारी ने दी. विद्यालय प्रधान डॉक्टर तरुण सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की तथा पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं इस दिशा में प्रेरित किया. मंच संचालन करते हुए शिक्षक अरुण कुमार ने भी इस विषय पर चर्चा की . कार्यक्रम की सफलता में नोडल शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता, सादिक़ अहसन,शम्भु कुमार,राजेश पासवान, कुशेश्वर चौधरी,संजय कुमार सिंह,अब्दुल गनी,असद रज़ा, दिलीप कुमार सिंह,संगीता कुमारी,सुनील कुमार,अनिल कुमार मंडल, पुरुषोत्तम कुमार आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version