पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सर्जिकल विभाग ने सर्जरी के मामले में एक नया अध्याय जोड़ा है. जिसके तहत गुरुवार को एक हार्निया की समस्या से पीड़ित मरीज का दूरबीन तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया. दूरबीन तकनीक से किये गये इस ऑपरेशन में मरीज के शरीर के अन्दर से काफी बड़ा हार्निया को बाहर निकाला गया. ऑपरेशन के बाद मरीज को पुरुष सर्जिकल वार्ड में रखा गया है जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है. जीएमसीएच सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर कुमार ने बताया कि कसबा के एक मरीज को पिछले छह माह से पेट के दाहिने भाग में सूजन और दर्द की शिकायत थी साथ ही उसे कभी पेशाब तो कभी शौच में दिक्कतें आ रही थी. जांच के बाद हार्निया की शिकायत पायी गयी. जिसके बाद दो दिन पूर्व दूरबीन से सर्जरी का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि प्राचार्य एवं अधीक्षक महोदय से अनुमति मिलने के बाद मरीज को बेहोश कर उसका दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर कुमार, डॉ. अमर, डॉ. अपराजिता, डॉ. सौरभ, मूर्छक डॉ. मिथिलेश कुमार एवं सहयोगी प्रमोद एवं अर्चिता शामिल रहे. वहीं इस कार्य के लिए प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने विभाग के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें