पूर्णिया के मजबूत स्तंभ थे सुधीर बाबू व डॉ सिंह : लेशी सिंह

लेशी सिंह बोली

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 5:24 PM
feature

पूर्णिया. कला भवन प्रबंध समिति के आजीवन सदस्य सह समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह एवं जिले के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक सह कला भवन के आजीवन सदस्य डॉ. एस पी सिंह के निधन पर कला भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. कला भवन समिति द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मंत्री लेशी सिंह मौजूद थी. श्रद्धांजलि सभा मे सर्व प्रथम समाजसेवी स्वर्गीय सुधीर कुमार सिंह एवं स्वर्गीय डॉक्टर एसपी सिंह के चित्र पर पुष्प कर नमन किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सुधीर बाबू एवं डॉ एस पी सिंह के निधन से कला भवन और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. कला भवन पूर्णिया और समाज में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वे नेक दिल, मिलनसार और सबों को साथ लेकर चलने वाले इंसान थे. वे हमारे अविभावक भी थे. सुधीर बाबू और डॉ एस पी सिंह पूर्णिया के मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस मौके पर डॉक्टर देवी राम, राम नारायण सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, माधव सिंह, संजय सिंह, रंजन सिंह, जय वर्धन सिंह, डॉ आलोक, एस के विमल, डॉ मनोज, डॉ निरुपमा राय, राणा सिंह, आशीष सनातनी, ललन सिंह, दिनकर स्नेही, करणी सेना के अजित सिंह, ललन सिंह, दीपक सिंह, अधिवक्ता गौतम वर्मा, रमेश सिंह, छोटू सिंह, अजीत सिंह, मुरारी सिंह, अमित झा, प्रियव्रत नारायण सिंह, डालचंद संचेती आदि मौजूद थे. फोटो: 28 पूर्णिया 3- श्रद्धांजलि अर्पित करती मंत्री लेशी सिंह

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version