भवानीपुर (पूर्णिया). लंदन के लॉ फर्म का मोटा पैकेज छोड़ पूर्णिया के लाल सुमित कुमार गुप्ता ने यूपीएससी क्रैक किया है. यूपीएससी में 200वां रैंक लाकर पूरे कोसी-सीमांचल को गौरवान्वित किया है. पूर्णिया के भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड 6 स्थित भवानीपुर बाजार निवासी सुमित को यूपीएससी में 200वां स्थान मिलने पर उनके पिता प्रमोद गुप्ता व माता रोमा देवी समेत पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है. सुमित के पिता प्रमोद गुप्ता रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि सुमित बचपन से ही पढ़ने-लिखने में कुशाग्र बुद्धि के थे. वे हमेशा पढ़ने-लिखने पर विशेष ध्यान देता था. सुमित सैनिक स्कूल गोलपारा असम के छात्र रहे. सैनिक स्कूल के बाद कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) में चौथा स्थान प्राप्त किया. नेशनल यूनिवर्सिटी जुरिडिकल साइंस (एनयूजेएस ) कोलकाता से बीए एलएलबी किया. इसके बाद इन्होंने पांच महीना की नौकरी की, जिसमें 18 लाख रुपये का पैकेज था. इसी बीच में लंदन के लॉ फर्म में इनका चयन हुआ था. यूपीएससी की तैयारी के कारण वहां नहीं गये. सुमित 2022 से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. सुमित ने तीसरी प्रयास में मुकाम हासिल किया. उनके यूपीएससी में चयन को लेकर भवानीपुर मुख्य बाजार में जश्न का माहौल बना हुआ है. बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें