विश्व पृथ्वी दिवस पर सुमरित उच्च विद्यालय ने निकाली प्रभातफेरी

प्रखंड के सुमरित उच्च विद्यालय से विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रभातफेरी निकालकर पृथ्वी संरक्षण रखने का संकल्प लिया गया.

By Abhishek Bhaskar | April 22, 2025 7:31 PM
an image

बनमनखी. प्रखंड के सुमरित उच्च विद्यालय से विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रभातफेरी निकालकर पृथ्वी संरक्षण रखने का संकल्प लिया गया. विद्यालय के प्रधान डाक्टर तरूण सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभातफेरी बनमनखी बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई. प्रभातफेरी में विभिन्न प्रकार के चित्रों का प्रदर्शन कर पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया गया. शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कई बच्चों ने पेड़ पौधों की जानकारी से संबंधित क्यूआर कोड भी पेड़-पौधे पर लगाए. बच्चों और शिक्षकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया. विद्यालय प्रधान डॉक्टर तरुण सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक असद रजा, राजेश पासवान, संजय कुमार सिंह, कुशेश्वर चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, सादिक अहसन, कुमुद रंजन, लिपिक पुरषोत्तम कुमार, परिचारी शंकर कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version