Bihar: पति करता था शराब के लिए मारपीट, अब पत्नी की संदिग्ध मौत ने खड़े किए कई सवाल

Bihar: पूर्णिया के बसंतबाग में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में फंदे से लटकती लाश मिली. मायके वालों ने पति और सास पर गला दबाकर हत्या करने और खुदकुशी का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | April 8, 2025 9:18 PM
an image

Bihar: पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला बसंतबाग में मंगलवार की दोपहर एक 40 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी रंजीत साह की पत्नी थी. उसका शव घर के अंदर फंदे से झूलता मिला.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है. उनके अनुसार अनीता के पति रंजीत साह और उसकी मां ने मिलकर गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

शराब के लिए होती थी मारपीट

परिजनों ने बताया कि अनीता एक मेहनतकश महिला थी, जिसकी कमाई से घर चलता था. पति रंजीत शराब का आदी था और अक्सर पैसे के लिए अनीता से झगड़ता था. पैसे न देने पर मारपीट भी करता था. यह घरेलू हिंसा कई बार जानलेवा रूप ले चुकी थी.

FSL जांच जारी, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को बुलाकर जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार, अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े: प्रेमी संग भागी पत्नी 15 साल बाद लौटी, अब पति को दे रही धमकी– घर में नहीं रखा तो भेज दूंगी जेल

तीन बच्चों की मां थी अनीता, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका अनीता के तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं. पूरे मोहल्ले में घटना को लेकर मातम पसरा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version