जांच में धमदाहा में 98 व पूर्णिया में 99 फीसदी हर घर नल का जल योजना कार्यरत

जांच में

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:04 PM
feature

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रत्येक समीक्षा बैठकों में हर घर नल का जल योजना की विस्तृत समीक्षा की जाती है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कनीय एवं सहायक अभियंताओं के माध्यम से जिले के प्रत्येक वाडों के हर घर नल का जल योजना के किये गये कनेक्शन की जांच कराते हुए आईआरपी, लीकेज, पाइप लाइन तथा विभिन्न तकनीकि समस्याओं को दूर कराया जाता है. विभागीय एवं जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में गत 20 नवंबर एवं 21 नवंबर को टीम गठित कर जिला के हर घर नल का जल की जांच करायी गयी. जांच के दौरान यह पाया गया कि धमदाहा क्षेत्र में 98 प्रतिशत एवं पूर्णिया क्षेत्र में 99 प्रतिशत हर घर नल का जल योजना कार्यरत अवस्था में है. जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत योजनाओं को कार्यरत कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, पूर्णिया एवं धमदाहा को दिया. साथ ही निदेशित किया गया कि नल का जल के किये गये कनेक्शन की लगातार जांच कराते हुए आईआरपी, लीकेज तथा कहीं भी पाइप लाइन या अन्य समस्या होती है, तो उसका तक्षण समाधान सुनिश्चित करायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version