मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक : पवन

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

By Abhishek Bhaskar | June 18, 2025 6:13 PM
feature

रूपौली.बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार की गलत नीति के कारण राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति ,विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता ,विद्यालय अध्यापकों की वेतन विसंगति एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग आदि समस्याओं का निराकरण, लंबित वेतन भुगतान, आंदोलन के दौरान जप्त वेतन भुगतान, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति समेत विभिन्न समस्याओं का निजात दिलाते हुए सहायक शिक्षकों की भांति 9300-34800 का वेतनमान तथा राज्य कर्मी की सभी सुविधा के साथ पुरानी पेंशन लागू किया जाना चाहिए. नियमावली 2012 व 2020 के आलोक में प्रमोशन मिलना था वह भी नहीं मिल पाया.सक्षमता परीक्षा लेकर उनका सेवा निरंतरता का लाभ नहीं देना यह शिक्षकों के साथ धोखा है . साथ ही शिक्षकों को वेतन समय पर नहीं मिलना, विद्यालय अध्यापकों का सेवा पुस्तिका संधारण आदि मुद्दों को लेकर राज्य के सभी स्तर के शिक्षक गोल बंद हो रहे है.आगामी मानसून सत्र के दौरान पटना में विधानसभा का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version