पूर्णिया के गंगेली में गला रेतकर किशोर की हत्या, मकई खेत में मिला शव

मकई खेत में मिला शव

By Abhishek Bhaskar | April 26, 2025 5:39 PM
an image

प्रतिनिधि हरदा (पूर्णिया). जिले मरंगा थानाक्षेत्र के गंगेली पंचायत में किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक मनीष कुमार उर्फ गोलू शर्मा (15) केनगर प्रखंड के गंगेली पंचायत के वार्ड पांच के मनोज शर्मा का पुत्र था. शनिवार को बैजनाथपुर नहर के दक्षिणी भाग मकई के खेत में उसका शव मिला. घटना के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया जायेगा. इधर, मृतक की बहन काजल कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या लगभग छह बजे मैंने अपने भाई को कहा कि वह खाना खा ले. मेरे भाई ने बोला कि खाना ढक कर रख दो, आकर खा लेंगे. इतना कहकर वह घर से निकला जिसके बाद घटना का शिकार हो गया. शनिवार को ग्रामीण महिला नौ बजे जब मकई खेत घास काटने गई. इसी दौरान महिला की नजर शव पर पड़ा. उसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखने पर पाया कि किसी धारदार चीज से गला रेता गया है. घटना की सूचना पाकर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत, कामाख्या ओपी अध्यक्ष रिषि यादव, एसआई शिशुपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड को भी जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जो भी कातिल है उसको सजा मिलनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version