अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में तालाब में डूबने से एक 11 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. घटना सोमवार को 12 बजे दिन में भवानीपुर पंचायत के वार्ड न. 10, रानी टोला गांव में घटी जहां ग्रामवासी मो उबेद की 11 वर्षीय बेटी सुहाना घर के समीप बने एक तालाब पर गई थी . इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई . स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से शव को बरामद कर लिया .शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना की सूचना देते हुए पूर्व मुखिया बदरूज्जमा ने मृतक परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है .अमौर अंचल प्रशासन से मृतक के आश्रित को आपदा अनुदान की सहायता से लाभान्वित करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें