पहलगाम में आतंकी हमला धर्म नहीं देश के खिलाफ : डॉ एके गुप्ता

कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 40 पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की घटना केवल जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ घृणा का नतीजा नहीं है.

By AKHILESH CHANDRA | April 23, 2025 8:10 PM
feature

पूर्णिया. कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 40 पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की घटना केवल जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ घृणा का नतीजा नहीं है, बल्कि आतंकी कश्मीर में हो रहे बदलाव और वहां की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को लग रहा है कि अगर कश्मीर में फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया तो उसे भारत से तोड़ना और वहां के लोगों को समझाना मुश्किल होगा. इससे हताश होकर उन्होंने ऐसी हरकत की है. उक्त बातें भाजपा नेता और शहर के जाने-माने सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कही. उन्होंने आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा की है और कहा कि भारत आंतकवादियों के इस हमले का जवाब देगा और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आतंकवादियों को जरूर सबक सिखायेंगे. डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने पुलवामा अटैक, मुंबई हमला, संसद आदि पर हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि बर्दाश्त करने की भी एक सीमा होती है. उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दल को पार्टी भावना से ऊपर उठकर देशहित के लिए प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version