शहर का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य : जितेंद्र

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | July 2, 2025 7:35 PM
an image

पूर्णिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव बुधवार को महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर वार्ड पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ वार्ड 29 में पहुंचे तथा लोगों से मुलाकात कर सड़क एवं नाला की समस्या से रूबरू हुए. लोगों से संवाद एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने वस्तुस्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. श्री यादव ने लोगों से कहा कि हम लोग शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं. आप लोग निश्चित रहिए, शहर का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य और एकमात्र उद्देश्य है. श्री यादव ने कहा कि महापौर विभा कुमारी नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कर रही हैं. वार्डों में सड़क, नाला, बिजली, साफ-सफाई के साथ-साथ सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसके बावजूद जहां से भी किसी प्रकार की सूचना या शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके दूर करने की कोशिश की जाती है. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां, पार्षद प्रतिनिधि महफूज आलम, मनोज साह, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

श्रद्धासुमन अर्पित किया

पूर्णिया. पूर्व प्रखंड के पिपरा, दीवानगंज निवासी पैक्स अध्यक्ष रौशन जी के पिता पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो. फारूक के इंतकाल की सूचना जितेंद्र यादव ने उनके आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि फारूक साहब काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी इंसान थे. हमलोग उनको अपना अभिभावक समझते थे. यादव यहां के बाद वार्ड नंबर 44 बेलौरी निवासी गगन सरकार के बड़े भाई नारायण सरकार के निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version