पूर्णिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव बुधवार को महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर वार्ड पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ वार्ड 29 में पहुंचे तथा लोगों से मुलाकात कर सड़क एवं नाला की समस्या से रूबरू हुए. लोगों से संवाद एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने वस्तुस्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया. श्री यादव ने लोगों से कहा कि हम लोग शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं. आप लोग निश्चित रहिए, शहर का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य और एकमात्र उद्देश्य है. श्री यादव ने कहा कि महापौर विभा कुमारी नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कर रही हैं. वार्डों में सड़क, नाला, बिजली, साफ-सफाई के साथ-साथ सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसके बावजूद जहां से भी किसी प्रकार की सूचना या शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके दूर करने की कोशिश की जाती है. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां, पार्षद प्रतिनिधि महफूज आलम, मनोज साह, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें