पूर्णिया. जिला कार्यक्रम एवं कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की सदस्य एवं पूर्व पार्षद सरिता राय ने एनडीए सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि यह बुजुर्गों के सम्मान की सार्थक पहल है. श्रीमती राय ने कहा है कि इस बारे में अभी हाल में आया बहुजन क्रांति मोर्चा का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं गरीब जनता का उपहास है. श्रीमती राय ने कहा है कि सरकार द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में राशि बढ़ाई गयी है. श्रीमती राय ने कहा है कि एनडीए की सरकार सदेव सेवा भाव के साथ कार्य करती है. सरकार ने विभिन्न तरह के पेंशन राशियों में बढ़ोतरी कर यह संदेश दिया है कि वे वोट की नहीं बल्कि सेवा भाव के माध्यम से राजनीति करती हैं. यह सरकार सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व पार्षद श्रीमती राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हर वर्ग के जनता से मिलकर फीडबैक लेकर ही जनता के लिए नयी-नयी योजनाएं का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्ग, विधवा एवं निशक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को जब यह राशि प्राप्त होगी उनके अंदर स्वाभिमान उत्पन्न होगा कि यह हमारी राशि है और हम इससे कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि योजना लागू होने के साथ-साथ समय-समय पर इसकी समीक्षा भी होनी चाहिए ताकि आम लाभुकों को इसका लगातार लाभ प्राप्त होता रहे.
संबंधित खबर
और खबरें