मंत्री लेशी सिंह की पहल पर हवाईजहाज से शव लाया गया बागडोगरा
एम्बुलेंस से लाया गया शव, मंत्री ने करायी अंतिम संस्कार की व्यवस्था
तमिलनाडु धागा फैक्ट्री जाने के क्रम में रेल से गिरने पर हुआ था हादसा
मैंने अपना पारिवारिक दायित्व का निर्वहन किया : लेशी सिंह
पूर्णिया. आंध्रप्रदेश में रेल दुर्घटना में जिले के धमदाहा क्षेत्र के युवक की हुई मौत के बाद बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह की पहल पर मृतक एक गरीब का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बागडोगरा और फिर धमदाहा स्थित उसके गांव तक पहंचा कर परिजनों के सुपूर्द किया गया. इस तरह अपने क्षेत्र को परिवार मानने वाली मंत्री श्रीमती सिंह ने अपने पारिवारिक दायित्व का निर्वाह भी किया. वे इस क्षेत्र की विधायक भी हैं. मृतक के परिजन समेत ग्रामीणों ने इस सहयोग केलिए मंत्री लेशी सिंह का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

