प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 98 करोड़ रुपए की लागत से 80 किलोमीटर लंबी कुल 53 सड़क बनाने की सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.6 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा. इस संबंध में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा कठिनाइयों वाली सड़क के सुदृढ़ीकरण करने हेतु निविदा आमंत्रित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि 500 आबादी वाले भी गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. जो सड़क से अभी तक नहीं जुड़ पाया है,उसके लिए सर्वे भी किया जा रहा है.महाराजी में 58 मीटर लंबा पुल का निर्माण 6 करोड़ की लागत से कराया जाएगा.उन्होंने बताया कि पक्की रोड से देवोत्तर 83 नंबर टोला , मुसहरी पीडब्लूडी रोड से बोहरा मसूरिया रोड तक समेत 53 सड़क सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा. सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें