चार पीसीसी सड़कों का नप सभापति ने किया शिलान्यास

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | August 1, 2025 7:20 PM
an image

बनमनखी. नगर परिषद बनमनखी की सभापति संजना देवी ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चार महत्वपूर्ण पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वार्ड संख्या 9 में मनोज दास के घर से धमदाहा जाने वाली सड़क तक पीसीसी सह नाला निर्माण, लागत 13,12,523,वार्ड संख्या 16 में मिश्री चौधरी के घर से पेवर ब्लॉक रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण , लागत 24,67,702,वार्ड संख्या 21 में रंजन कुमार यादव के घर से अविनाश सहनी के घर तक पीसीसी सड़क, लागत 14,11,916,वार्ड संख्या 1 में भिक्षु ऋषिदेव के घर होते हुए उपेन्द्र पौदार के घर तक पीसीसी निर्माण, लागत 8,96,597 शामिल है. इस मौके पर सभापति ने संबंधित संवेदकों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही.उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां-जहां सड़क या नाले की आवश्यकता है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके.इस अवसर पर उपसभापति प्रमिला देवी, सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी नरेश यादव, पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल मंडल, एवं वार्ड संख्या 1 की पार्षद अंजू देवी शामिल रहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version