पूर्णिया. पिछले दो दिनों में मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए. शनिवार को बारिश की संभावना जतायी गयी जबकि उमस भरी गर्मी पूरे दिन सताती रही. रात भी गर्म रही. रविवार को सुबह से दोपहर तक सूरज का तेवर तल्ख बना रहा पर शाम होने से पहले आसमान में काले-काले बादल छा गये और देखते-देखते हवा के झोंकों के साथ बादल बरस भी गये. हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं हुई पर इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली. इधर, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को देर शाम तक आंधी, बारिश और ठनका का खतरा बना हुआ है तो मौसम का मिजाज अब अगले छह मई तक बदला-बदला रहेगा. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, रविवार को आसमान में बादलों की गतिविधि सुबह से ही बनी रही. रविवार की शुरुआत सुबह धूप-छांव के बीच हुई पर देखते-देखते सूरज के तेवर तल्ख हो गये. इसके साथ ही उमस ने भी लोगों के बेचैन किया. हालांकि हवा में बहुत गरमाहट नहीं थी जिससे लोगों को राहत मिली. अपराह्न तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक यू करवट लिया. सुबह से अपनी तल्खी दिखाने वाला सूरज गायब हो गया. उसकी जगह आसमान पर चादलों ने कब्जा जमा लिया. शाम होने से पहले दिन में ही रात के अंधेरे वाला नजारा दिखने लगा. फिर देखते-देखते बादलों की गड़गड़ाहट भी शुरू हो गयी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार, रविवार का दिन भले ही मौसम के नजरिये से मिला-जुला रहा पर सोमवार से बुधवार यानी 6 मई तक झमाझम बारिश झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान तेज हवा और धूल भरी आंधी की भी संभावना के संकेत इडेंक्स में दिए हुए हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं. वैसे, आईएमडी की ओर से इस जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है जबकि गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें