सावन चढ़ते फल बाजार पर चढ़ गया सांवन का रंग, मंडी की बढ़ी रौनक

मंडी की बढ़ी रौनक

By ARUN KUMAR | July 22, 2025 6:08 PM
an image

पूर्णिया. सावन चढ़ चुका है और अब दूसरी सोमवारी भी बीत गयी. इसी के साथ शहर के फल बाजार पर सावनी रंग चढ़ गया है. यही वजह है कि फलों के दामों में बढ़ोतरी भी हो गयी है. यह अलग बात है कि सावन के महीने में फल महंगे हो गये हैं. फिर भी बाजार में मांग बढ़ गयी है, क्योंकि सावन में फलों का महत्व अपेक्षाकृत ज्यादा हो जाता है. इधर, फल के कारोबारियों की भी बल्ले-बल्ले है. खुश्कीबाग फल मंडी में दाम के साथ एराइवल भी बढ़ गया है, जबकि दुकानों की संख्या में भी इजाफा नजर आ रहा है. खुश्कीबाग फल मंडी में सजी फल की दुकान सावन के महीने में लोग काफी संख्या में शाकाहारी रहते हैं. इसलिए इस दिन फलों की बिक्री अधिक होती है. मांग को देखते हुए फल विक्रेताओं ने फलों का स्टाक रख लिया है. याद रहे कि सावन में हिंदू समाज के लोग फल व शाकाहार भोजन खाकर की पूरा माह गुजराते हैं. बाजार में सेव, केला, संतरा, अनार, अंगूर, आम नाशपाती के कई प्रकार पहुंच चुके हैं जिसकी कीमत अलग अलग प्रत्येक दुकान में रखी गयी है. ग्राहक भी वैसे दुकानों की तलाश कर रहे हैं, जहां कुछ सस्ते फल उन्हें मिल सके. चूंकि, खुश्कीबाग फलों की बड़ी मंडी है इसलिए यहां ज्यादा भीड़ होती है. मटन-मछली की दुकानों में भीड़ नहीं सावन शुरू होते ही मुर्गा, खस्सी व मछली की दुकानों में भीड़ कम होने लगी है, इनके विक्रेता भी कम ही माल मंगवा रहे हैं. सावन में ज्यादातर हिन्दू समाज के लोग मुर्गा, खस्सी व मछली नहीं खाते हैं. इसके कारण इस महीने के पहले सोमवार से ही मुर्गा व मछली के बाजारों से भीड़ हट गई है. नतीजतन इनकी कीमतों में भी कमी आ गयी है. शहर के भट्टा बाजार, खुश्कीबाग हाट और हरदा हाट में इस तरह के आइटम का एराइवल भी कम हो गया है. ——————— फलों के दाम पर एक नजर आम – 100-150 प्रति किलो अंगूर – 160-200 प्रति किलो सेव – 180-200 प्रति किलो संतरा – 160-200 प्रति किलो अनार – 180- 200 प्रति किलो नाशपाती – 100-150 प्रति किलो कीवी 130-150 रुपये प्रति पैकेट अमरूद – 50-100 प्रति किलो पपीता – 50-80 रुपये प्रति किलो केला – 50-70 प्रति किलो दर्जन अनानास- 60-80 रुपये प्रतिकिलो ——————— फोटो- 22 पूर्णिया 1- खरीदारों से गुलजार खुश्कीबाग फल मंडी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version