प्रदेश भाजपा कार्य समिति के बैठक से मिलेगी नयी उर्जा : पल्लवी गुप्ता

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | July 2, 2025 5:53 PM
an image

पूर्णिया. पटना के ज्ञान भवन में आहूत बिहार बीजेपी कार्य समिति की बैठक में पूर्णिया नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी एवं संगठन की मजबूती को लेकर आहूत इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे जबकि बैठक में केंद्र एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के सभी पदाधिकारी की सहभागिता रही.श्रीमती गुप्ता ने यह जानकारीदेते हुए बताया कि इस बैठक में संगठन की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए सुझाव तथा निर्देश काफी महत्वपूर्ण रहे. इसके साथ ही रक्षा मंत्री श्री सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के उद्बोधन से भी काफी कुछ सीखने को मिला. श्रीमती गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर अपना परचम लहराएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version