मानसून को लेकर कंपनी सजग, नहीं कटेगी बिजली

नहीं कटेगी बिजली

By AKHILESH CHANDRA | July 16, 2025 7:33 PM
an image

पूर्णिया. बिजली के सप्लाई सिस्टम में लगातार सुधार किया जा रहा है. इसके साथ ही आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण भी गंभीरता के साथ किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए शहरी क्षेत्र के बिजली कंपनी के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि बिजली आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. आमतौर पर मेंटेनेंस कार्य को लेकर आम उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बिजली कट किया जाता है और वह भी निर्धारित समय के लिए होता है. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में कभी-कभी ट्रांसफर्मर के फ्यूज उड़ने समेत कई तकनीकी खराबी के कारण सम्बन्धित इलाके में परेशानी होती है पर समय रहते बारिश के बावजूद मानव बल लगाकर खराबी दूर कर आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मानसून को लेकर बिजली कंपनी सजग है. कंपनी के कंट्रोल रुम नंबर पर शिकायत आते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version