जलजमाव के आफत से बचाव को ले निगम ने पूरी रात की मशक्कत
जाम पड़े नालों की हुई सफाई, तो सहज रूप से निकल गया जमा पानी
पूर्णिया. लगातार बारिश से जलजमाव जैसी आफत से शहरवासियों के बचाव के लिए नगर निगम के नुमाइंदे पूरी रात मशक्कत करते रहे. नतीजतन बीते रविवार की देर शाम तक जिन मुहल्लों में जमा हुआ बारिश का पानी सुबह होते-होते निकल गया. नगर निगम की ओर से सोमवार को भी पूरे दिन जलजमाव से प्रभावित मुहल्लों में जलनिकासी का अभियान जारी रहा. पानी निकालने के लिए निगम ने पूरी मशीनरी लगा दी, जबकि मेयर विभा कुमारी और नगर आयुक्त कुमार मंगलम खुद इसकी मॉनिटरिंग करते रहे.
मुख्य सड़क से नाले में कराया पानी का बहाव
धराशायी पेड़ की जद से बच्चे को बचाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है