– वार्ता में छात्रों की ओर से शामिल हुए थे तीन छात्र नेता- संशोधित परीक्षाफल के बाद भी नामांकन शुरू होने में दुविधा – छात्र नेताओं ने कहा- मसले पर कुलपति से करेंगे मुलाकात पूर्णिया. पूर्णिया विवि के पैट 2023 में उधेड़बुन कायम रहने से उन छात्र नेताओं की साख दांव पर लग गयी है जो छात्रों की ओर से विवि प्रशासन के साथ इस मसले पर वार्ता में शामिल हुए थे. इस वार्ता के क्रम में पुन: मूल्यांकल को लेकर विवि प्रशासन ने सहमति बनायी थी. हालांकि पुन: मूल्यांकन का कार्य पूरा होने के बाद विवि प्रशासन ने संशोधित परिणाम घोषित कर दिया. इसके बाद भी पूर्व के परीक्षाफल और संशोधित परीक्षाफल में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का नामांकन लेने को लेकर दुविधा का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें