अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के बाड़ा ईदगाह बाजार में बीते 23 जून की रात्रि एक दुकान में हुई चोरी के मामले में अमौर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित समीर साह साकिन नेमुआ, बाड़ा ईदगाह, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मो मुजाहिदुल इसलाम पिता अब्दुर्र रकीब साकिन मोहम्मदपूर, अमौर पूर्णिया के आवेदन पर अमौर थाना कांड सं. 272/24 के तहत चोरी कांड का मामला दर्ज किया गया है. मामले में मुजाहिदुल इसलाम ने बताया कि बाड़ा ईदगाह बाजार में उसका एमएल जायका रेस्टूरेंट है. 23 जून की रात्रि रेस्टूरेंट की छत का एसबेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया. रेस्टूरेंट के दराज में रखे 52370 रुपये, मिक्सर, एक मोबाइल एवं अन्य सामान गायब चोरी कर ली. रेस्टूरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान मो समीर साह, साकिन नेमुआ, अमौर के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित समीर साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें