बनमनखी. औराही पंचायत की मुखिया एवं कांतलाल ऋषिदेव की धर्मपत्नी तिलिया देवी के असामयिक निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि तिलिया देवी का निधन पंचायत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने आरोप लगाया कि करंट लगने से हुई यह घटन यह सरकार और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता और उचित सरकारी मुआवजा दिया जाए.साथ हीं पूरे प्रखंड की बिजली व्यवस्था की जांच कर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लागू कर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस दिशा में तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेगी.इस मौके पर नीरज कुमार निराला, शालिग्राम ऋषिदेव, राजेंद्र राम, घनश्याम मंडल,अरविंद कुमार यादव, रंजीत ऋषिदेव,सदानंद ऋषिदेव,रूपौली प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें