पूर्णिया. मौसम का मिजाज बदलने लगा है. इसका अहसास मंगलवार को अमूमन सबने किया. मंगलवार को आसमान क्लाउडी रहा पर उमस भरी गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूटते रहे. गर्मी पूरे दिन सताती रही. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब धीरे-धीरे मौसम की गरमाहट बढ़ती चली जाएगी क्योंकि फिलहाल बारिश की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार अगले 28 अप्रैल तक आकाश पूरी तरह साफ रहेगा जबकि लोगों को सूरज का तल्ख तेवर झेलना होगा. मौसम इंडेक्स के अनुसार इस दौरान मौसम के तापमान में भी उछाल आएगा और इसी के साथ गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा जो लंबा चलेगा. मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, गर्मी बढ़ने के साथ बिजली का तेवर ढीला दिखने लगा है. मंगलवार को लोग बिजली की ट्रिपिंग से भी परेशान रहे.
संबंधित खबर
और खबरें