प्रतिनिधि,कसबा. कसबा विधायक मो अफाक आलम ने मंगलवार को कसबा के केडी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अर्धनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. विधायक मो अफाक आलम पहले विद्यालय के भूमिदाता सह संस्थापक स्व दुल्लीचंद साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वही निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए विभाग ने संवेदक कमलेश्वरी यादव व अरुण सिंह को जिम्मे सौंपा था. इसकी प्राक्कलन राशि एक करोड़ 25 लाख थी. संवेदक द्वारा भवन निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा था. इसकी शिकायत लगातार उन्हें मिल रही थी. उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया था. संवेदक सिर्फ आधा भवन ही बना पाए थे. सरकार द्वारा संवेदक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. अर्धनिर्मित भवन के पूर्ण निर्माण को लेकर विभाग द्वारा अब नया टेंडर प्रकाशित कर दिया गया है. इसकी लागत 92 लाख की है.इसका संवेदक मो अस्फाक हैं. अब यहां नए सिरे से निर्माण कार्य किया जा रहा है. नए संवेदक को कहा गया कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन निर्माण पूर्ण करें. विद्यालय भवन निर्माण की देखरेख केडी गर्ल्स स्कूल के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार को दी गई है. हमें भरोसा है कि प्रधानाध्यापक की देखरेख में विद्यालय का भवन मजबूती के साथ बनेगा.
संबंधित खबर
और खबरें