अक्षय तृतीया को ले बाजार सजकर तैयार, कारोबारियों को है धनवर्षा के आसार

कारोबारियों को है धनवर्षा के आसार

By AKHILESH CHANDRA | April 29, 2025 6:32 PM
feature

बढ़ने गयी है सर्राफा बाजार की रौनक, कई नामी ज्वैलरी शोरूम ने दे रखे हैं ऑफर

सर्राफा व्यापारी रख रहे ग्राहकों की पसंद का ख्याल, अच्छा कारोबार होने की उम्मीद

पूर्णिया. अक्षय तृतीया, ऐसा दिन जब बिना किसी मुहूर्त के देखे ही कोई शुभ कार्य किया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है और इसका फल कई गुना तक मिलता है. यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर बाजार में जमकर खरीदारी होती है. इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के लिए पूर्णिया के बाजार सजकर तैयार है. खास कर सर्राफा बाजार में ज्यादा रौनक है जबकि इलेक्ट्रानिक और आटोमोबाइल सेक्टर में भी तैयारी है. लोगों ने पहले से शादी-ब्याह की तैयारी से लेकर गृह प्रवेश, नयी कार व बाइक की डिलीवरी और आभूषणों की खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग भी करा रखी है. अलबत्ता,कारोबारियों को भी इस साल धन वर्षा की आस है. इसके लिए सर्राफा बाजार में कई जगह अलग-अलग ऑफर भी दिए गये हैं.

मेकिंग चार्ज पर दी जा रही विशेष छूट

एक हफ्ते से एडवांस बुकिंग

शहर के सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर पिछले एक हफ्ते से एडवांस बुकिंग चल रही है. कारोबारियों के मुताबिक ग्राहकों ने अपनी मनपसंद डिजाइन के गहनों का आर्डर दिया था जो बन कर तैयार हैं. बुधवार 30 अप्रैल को अक्षय तूतीया के दिन वे पेमेंट कर डिलेवरी लेने आएंगे. कई कारोबारियों और कंपनियों द्वारा भी ग्राहकों को उनकी पसंद के डिजाइन की सुविधा दी जा रही है.

ज्वेलरी बाजार जा रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, शुद्धता परखिये…

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version