पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने टैक्सी स्टैंड स्थित ग्रीन जोन पार्क एवं सर्किट हाउस स्थित ग्रीन पार्क में लगाये गये अत्याधुनिक झूलों सहित व्यायाम करने वाली मशीनों का निरीक्षण किया. इसके बाद महापौर ने केहाट थाना के सामने बन रहे ग्रीन जोन पार्क का भी निरीक्षण किया. महापौर ने पार्क निर्माण कार्य में जुटे लोगों को गुणवत्ता संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि नगर निगम क्षेत्र का पूर्ण विकास हमारे कार्यकाल में हो सके. मैं दावा के साथ कह सकती हूं कि अपने इस संकल्प को काफी हद तक पूरा करने में सफल रही हूं. कहीं अगर कोई कमी रह गयी हो तो उसे भी पूरा करने का प्रयास करूंगी क्योंकि पूरा नगर निगम हमारा परिवार है. उन्होंने कहा कि अब हमलोगों के शहर को भी विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल करने की कोशिश की जा रही है.इसी कड़ी में शहर का निरंतर सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण, प्लांटेशन आदि का कार्य किए जा रहे हैं.कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पूर्णिया की भी गिनती पटना जैसे विकसित शहरों में होगी. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, शंकर यादव, संजू उरांव, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, दिलीप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें