शिविर में विधायक ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

गौरा पंचायत के महादलित टोला में विशेष शिविर आयोजित

By ARUN KUMAR | June 22, 2025 6:12 PM
an image

गौरा पंचायत के महादलित टोला में विशेष शिविर आयोजित पूर्णिया. डॉ. अंबेडकर समग्र अभियान सरकार आपके द्वार के अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड गौरा पंचायत स्थित सुहवा महादलित टोला में प्रशासन द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विधायक विजय खेमका शामिल हुए और उपस्थित महादलितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया. मौके पर विधायक ने शिविर में जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, और जीवन-मृत्यु प्रमाण पत्र का लाभुकों के बीच वितरण किया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा एनडीए की सरकार का संकल्प है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे. इसी उद्देश्य से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी भी मिले और वे सीधे इसका लाभ भी प्राप्त कर सकें. विधायक ने एनडीए सरकार द्वारा बृद्धजन, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन की राशि चार सौ से ग्यारह सौ करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आभार व्यक्त किया. विधायक ने अधिकारी से कहा सभी पात्र लाभुकों को समय पर योजनाओं से जोड़ने के लिए गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने को कहा. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी के साथ ब्लॉक के अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं बीस सूत्री सदस्य मनोज गोस्वामी अजय सिंह रविन्द्र रविन्द्र मालाकार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version