पूर्णिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल की बैसा प्रखंड इकाई की बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने की. बैठक में संगठन विस्तार, आगामी युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारी और शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना को लेकर गहन चर्चा हुई. बैठक में बैसा प्रखंड प्रभारी के पद पर रजी अनवर को और प्रधान महासचिव के रूप में राजू कुमार को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही दायरन, सबा ज़फर, नासिर, गुफरान, सान उमर, अशरफ, आसिम अमन, नियाज, गुलाब और सान प्रवाज को भी विभिन्न पदों पर संगठनात्मक जिम्मेदारी दी गई. इस अवसर पर 27 जुलाई को पूर्णिया स्थित आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी गई. बैठक में बायसी प्रखंड अध्यक्ष इकबाल हुसैन और अमौर प्रखंड अध्यक्ष अबु नसर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. संगठन विस्तार के अंतर्गत अमौर प्रखंड प्रभारी पद पर मुशर्रफ की नियुक्ति की गई.
संबंधित खबर
और खबरें