भवानीपुर. थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के लतामबाड़ी गांव में एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पहले पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष ने भी भवानीपुर थाना, धमदाहा एसडीपीओ एवं पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. दूसरे पक्ष के मो. रुस्तम ने दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने उक्त भूमि को केवाला रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदा था. शनिवार को जब वह अपने परिजनों के साथ खेत में खेती करने गए थे, तभी पहले पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि विरोधी पक्ष के लोग दबंग किस्म के हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे उनका परिवार डरा-सहमा है. इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला जांच का विषय है. जांच के बाद जो दोषी होगा, उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. निर्दोषों को किसी सूरत में परेशान नहीं किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें