पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना के नए थानाध्यक्ष सुदिन राम ने रविवार की रात छापेमारी कर टेटगामा नरसंहार के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू उरांव बताया गया. नकुल उरांव,मोहम्मद सनाउल्लाह ,छट्ठू उरांव और जमीरलाल उर्फ जवाहर लाल उरांव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी कोई भी बख्शा नही जाएगा .सभी आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे. अभी तक पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. आगे भी पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में 6-7 जुलाई की रात डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को जलाकर मार दिया गया था. मृतकों में कातो देवी(70), उसके बेटा-बहू बाबूलाल उरांव(50 ) व सीता देवी ( 40 ) और पोता व उसकी पत्नी मनजीत कुमार (25) व रानी देवी (20) शामिल थे. मृतकों के घर से दो किमी दूर दरगाह घेसरिया बहियार के जलकुंभी से भरे चाप से पांचों शव को पुलिस ने बरामद किया था. नरंसहार के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने 23 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की . अबतक पांच आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य पहलुओं पर अग्रेतर अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल एसआइटी जुटा है.
संबंधित खबर
और खबरें