24 घंटे के अंदर दूर कर दी जाएगी जलजमाव की समस्या : महापौर

रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति का महापौर विभा कुमारी ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया.

By ARUN KUMAR | August 4, 2025 8:21 PM
an image

पूर्णिया. रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति का महापौर विभा कुमारी ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रविवार को निगम क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बहुत सारे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, इसका मुझे दुख है. आप सभी जानते हैं कि जलजमाव शहर की सबसे प्रमुख समस्या है. इसी समस्या के समाधान के लिए बड़ी मशक्कत के बाद स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की यहां शुरुआत हुई जो निर्माणाधीन है. निर्माण एजेंसी राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन है, मैं खुद निर्माण की गति से संतुष्ट नहीं हूं. इस संबंध में राज्य सरकार को लिखित रूप से अवगत करा चुकी हूं. महापौर ने सोमवार को वार्ड नंबर सात शिवनगर, वार्ड नंबर 11 पॉलिटेक्निक चौक विकास नगर सहित कई वार्डों में घूम-घूमकर जल जमाव का जायजा लिया. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के पास जो भी विकल्प हैं उसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों से सोमवार की सुबह तक जलजमाव को दूर कर दिया गया. बांकी जो गहरे इलाके हैं वहां यह समस्या भी 24 घंटे के अंदर दूर कर दी जाएगी. महापौर ने कहा कि नगर निगम का पूरा तंत्र जल निकासी में जुटा हुआ है, नगर निगम के पास उपलब्ध आठ टैंकर, 6 पंपसेट सहित भाड़ा पर पंपिंग सेट लेकर युद्धस्तर पर जल निकासी का काम किया जा रहा है. 24 घंटे के अंदर सभी जगहों पर जमा बारिश का पानी निकाल दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद लखेंद्र साह, मो सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बंटी मिश्रा, ललनेश सिंह, आदिवासी विकास परिषद के जितेंद्र उरांव, दुर्गेश झा, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, नीतू दास, दिलीप चैधरी, मुरारी झा सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version