धावा दल ने बायसी में दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 29, 2025 6:18 PM
an image

पूर्णिया. मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत विशेष धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में बायसी बाजार से कुल 02 बच्चों को अलग-अलग दुकान से धावा दल की टीम द्वारा विमुक्त कराया गया. विमुक्त बच्चों की उम्र 12 और 13 वर्ष है. श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ने बताया कि यह अभियान पूर्णिया जिले में लगातार क्रियाशील रहेगा.विमुक्त बच्चें को सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार वृहद आश्रय गृह, कटिहार में आवासित किया गया है.बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. यह अभियान प्रशांत कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बायसी, अमन प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पूर्णिया पूर्व प्रखंड, आदित्य आकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अमौर प्रखंड प्रखंड, अमरनाथ यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, डगरूआ प्रखंड, शुभम प्रियदर्शी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कसबा प्रखंड एवं अवधेश कुमार, शेखर तिर्की प्रयास जैक सोसायटी, मो सज्जाद आलम और बायसी पुलिस के नेतृत्व मे चलाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version