पीएचडी प्रवेश परीक्षा में एक ही परीक्षक ने जांच दी विभिन्न विषयों की कॉपियां
पूर्णिया विवि में अब धीरे-धीरे परत दर परत डिग्री घोटाला सामने आने लगा है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन में व्यापक गड़बड़ी हुई है.
By Abhishek Bhaskar | April 23, 2025 6:20 PM
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अब धीरे-धीरे परत दर परत डिग्री घोटाला सामने आने लगा है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन में व्यापक गड़बड़ी हुई है. आलम यह है कि एक ही परीक्षक ने विभिन्न विषयों की कॉपियां जांच दी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षकों के हस्ताक्षर काफी संदेहास्पद हैं. एकसमान हस्ताक्षर विभिन्न विषयों के आंसर स्क्रिप्ट पर पाये गये. इसके साथ ही आंसर स्क्रिप्ट के सील्ड पैकेट्स से छेड़छाड़ किये जाने की भी बात सामने आयी है. जांच कमेटी की ओर से अंग्रेजी की 50 उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन किया गया. जांच कमेटी ने पाया कि 11 कापियों का मूल्यांकन ही नहीं किया गया था. जांच कमेटी ने पाया मूल्यांकन के बिना ही कवर पेज पर मार्क्स अंकित थे. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस , होम साइंस के सील्ड पैकेट्स उपलब्ध कराने में परीक्षा विभाग के पदाधिकारी ने आनाकानी की.
एक ही छात्रा को बार-बार दिया गया अंकपत्र
जांच रिपोर्ट के अनुसार, फॉरबिसगंज कॉलेज की एक छात्रा को बार-बार अंकपत्र दिये जाने और उसके बाद भी अंकपत्र जारी करने में त्रुटि रहने की शिकायत जांच कमेटी ने पायी है. इस प्रसंग में शिक्षा विभाग के 8 जनवरी 2025 के पत्र का भी उल्लेख जांच रिपोर्ट में किया गया है. जबकि 11 मार्च 2025 और 12 मार्च 2025 को जारी अंकपत्र में त्रुटियों की ओर ध्यान दिलाया गया है. इस मामले में जब जांच कमेटी ने परीक्षा बोर्ड के मंतव्य की पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि यह सारी प्रक्रिया परीक्षा बोर्ड की अनुमति के बगैर की गयी.
आज से भूख हड़ताल करेंगे पैट अभ्यर्थी
रिजल्ट जारी होने के 45 दिन बाद भी पैट 2023 में नामांकन की तारीख घोषित नहीं किये जाने और पैट 2024 में अप्लाई बंद होने को लेकर अभ्यर्थियों ने 24 अप्रैल से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. अभ्यर्थी राजा कुमार एवं अन्य ने विवि प्रशासन और जिला प्रशासन को इस आशय का पत्र दिया है. इस पत्र में यूजीसी की गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए छात्रहित की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया है.
यह है मामला
पूर्णिया विवि में यूजी, पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन, मूल्यांकन, टैबुलेशन और अंकपत्र व प्रोविजनल जारी करने में अनियमितताओं का खुलासा जांच कमेटी ने किया है. इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी हैं आरोप
बिना शिक्षक के परीक्षाओं की कॉपियों की हो गयी जांचउत्तरपुस्तिकाओं पर ओवरराइटिंग और व्हाइटनर का उपयोगटैबुलेशन पंजी में की गयी छेड़छाड़टैबुलेशन रजिस्टर में कई बदलाव पर काउंटर साइन नदारदपरीक्षा बोर्ड की अनुमति के बगैर हुए कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .