पूर्णिया. मौसम ने थोड़ा करवट बदला तो हर दिन सावन की फुहारें पड़ रही हैं. बारिश होने पर मौसम सुहाना हो जाता है और गर्मी से राहत भी मिलती है पर फिर उमस बढ़ जाती है. दिन भर धूप और बादलों की आवाजाही के बीच लोग उमस झेलते हैं. पिछले तीन दिनों से जिले में अमूमन यही स्थिति है. बुधवार को सुबह से दोपहर तक कई बार हल्की बारिश हुई पर दोपहर के बाद आसमान में बादल छंटने के साथ ही धूप ने मिलकर ऐसी उमस पैदा कर दी कि राह चलते लोग पसीने से तर-बतर हो गए. मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो आने वाले तीन अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली की चमक, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना बताते हुए चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है. इधर, बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को देर शाम तक बूंदा-बांदी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. वैसे, यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि यह खरीफ फसलों के लिए खेतों की नमी बनाये रखने में सहायक हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें