भवानीपुर. शराब पीने पर पिता ने एक थप्पड़ मारा तो बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. अस्पताल में गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया. भवानीपुर थाना क्षेत्र के जावे पंचायत के बीरसेल वार्ड संख्या 02 में मंगलवार को 10 बजे दिन यह घटना हुई. उक्त किशोर की पहचान बीरसेल निवासी हीरालाल मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सानू कुमार के रूप में हुई है. 17 वर्षीय किशोर की मां बबीता देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन वह शराब पीने लगा था. शराब पीकर इधर-उधर भटकता रहता था. इसके कारण ना तो कोई घर का काम करता था ना तो पढ़ता लिखना था . उसके पिता ने शराब पीने से मना किया और एक तमाचा मार दिया. गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया जहर खाने से उसकी स्थिति जब काफी बिगड़ गई तो नशे में रोने और चिल्लाने लगा. जब उसकी मां उसके पास पहुंची तो उसने बताया मैंने जहर खा लिया है . आनन- फानन में उसे 11:45 बजे दिन में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डा. रिजवान आलम एवं एएनएम मंजू कुमारी, अमित कुमार एवं सुनील कुमार की मेडिकल टीम ने किया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि स्थिति नाजुक है. इलाज किया जा रहा है .सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेज दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें