भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत मां दुर्गा-भवानी एग्रोटेक राइस मिल परिसर में नवनिर्मित श्री बजरंगबली मंदिर में शुक्रवार को प्रभु श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न होने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गुरुवार को भगवान श्री हनुमानजी की प्रतिमा के साथ एक भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे भवानीपुर क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर दिया. यह यात्रा भवानीपुर बाजार के समस्त मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची. शोभायात्रा में श्रद्धालु नर-नारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए, और ””””जय श्रीराम, बजरंगबली की जय, जय हनुमान जैसे गगनभेदी जयघोषों से सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इस अवसर पर समाजसेवी झकस साह, शंकर साह एवं अनिल साह के सहयोग से भव्य और मंदिर में वेद मंत्रोच्चारण एवं विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें