प्रतिनिधि, जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड 02 में बीती रात अज्ञात चोर एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संंपत्ति उड़ा ले गए. पीड़ित गृहस्वामी ने जानकीनगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकीनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजाराम पासवान ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के लिखित आवेदन के आधार पर जांचों उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 02 निवासी विजय मल्लाह पिता स्व. अशोक मल्लाह अपने घर में रात लगभग 11 बजे सोये गए थे. अहले सुबह लगभग 4.30 बजे नींद खुलने के बाद घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. देखा तो घर में रखे बक्सा का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सोना का तीन चक्की वजन लगभग 12 ग्राम,सोना नथनी 6 पीस, चांदनी पायल 1 जोड़ा,चांदी लोकेट वजन लगभग 8 भरी, चांदी का चेन वजन 4 भरी, चांदी ढेसा 2 पीस,अंगठी 2 पीस, चांदी मंगलसूत्र 1 पीस एवं नकद 13 हजार 700 कुल 1 लाख 75 हजार मूल्य की संपत्ति गायब हैं. इसके बाद घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस व नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान को दी. घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसी बीच नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें