पूर्णिया. मौसम के तेवर अभी सख्त हैं. ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला है. इस दौरान सर्द हवाएं कड़क ठंड का अहसास कराएगी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बीच सुबह शाम कोहरा रहेगा और दिन में धूप भी निकलेगी पर पछुआ के चलते इसमें गर्माहट नहीं होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाएं रात के समय अधिक परेशान करेंगी. मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में गिरावट हो सकती है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें