पूर्णिया. खराब मौसम व लगातार बारिश को देखते हुए पूर्णिया विवि ने दूसरी मेरिट लिस्ट पर यूजी में नामांकन की तारीख बढ़ा दी है. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने छात्रहित में नामांकन की तारीख बढ़ाने का निर्देश दिया. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अप्रत्याशित खराब मौसम की स्थिति के कारण द्वितीय मेरिट सूची में शामिल छात्रों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. द्वितीय मेरिट सूची में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की नयी समय सीमा अब पांच अगस्त है. गौरतलब है कि यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-2029 की दूसरी मेरिट लिस्ट पर एक अगस्त से नामांकन लिया जा रहा था. सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी. अब मंगलवार को भी नामांकन कार्य होगा. दूसरी मेरिट लिस्ट में कुल 4283 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुआ है. इनमें से वाणिज्य संकाय के 04, विज्ञान संकाय के 753 तथा कला संकाय के 3526 अभ्यर्थी शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर लेटर उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है. बीते तीन अगस्त को कुल 325 छात्रों का नामांकन स्वीकृत किया गया, जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स के 273 छात्र और बैचलर ऑफ साइंस के 52 छात्र शामिल थे. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर नामांकन कार्य की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें