खराब मौसम के चलते पूर्णिया विवि ने बढ़ायी दूसरी मेरिट लिस्ट पर यूजी में नामांकन की तारीख

खराब मौसम व लगातार बारिश को देखते हुए पूर्णिया विवि ने दूसरी मेरिट लिस्ट पर यूजी में नामांकन की तारीख बढ़ा दी है.

By Abhishek Bhaskar | August 4, 2025 7:10 PM
an image

पूर्णिया. खराब मौसम व लगातार बारिश को देखते हुए पूर्णिया विवि ने दूसरी मेरिट लिस्ट पर यूजी में नामांकन की तारीख बढ़ा दी है. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने छात्रहित में नामांकन की तारीख बढ़ाने का निर्देश दिया. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अप्रत्याशित खराब मौसम की स्थिति के कारण द्वितीय मेरिट सूची में शामिल छात्रों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी है. द्वितीय मेरिट सूची में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की नयी समय सीमा अब पांच अगस्त है. गौरतलब है कि यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-2029 की दूसरी मेरिट लिस्ट पर एक अगस्त से नामांकन लिया जा रहा था. सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी. अब मंगलवार को भी नामांकन कार्य होगा. दूसरी मेरिट लिस्ट में कुल 4283 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुआ है. इनमें से वाणिज्य संकाय के 04, विज्ञान संकाय के 753 तथा कला संकाय के 3526 अभ्यर्थी शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर लेटर उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है. बीते तीन अगस्त को कुल 325 छात्रों का नामांकन स्वीकृत किया गया, जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स के 273 छात्र और बैचलर ऑफ साइंस के 52 छात्र शामिल थे. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर नामांकन कार्य की क्लोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

नामांकन शुल्क वसूली पर भी पैनी नजर

पहली मेरिट लिस्ट पर नामांकन के दौरान विभिन्न कॉलेजों के विरुद्ध अतिरिक्त शुल्क वसूली की शिकायत को देखते हुए दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन शुल्क को लेकर विवि प्रशासन सचेत है. प्रधानाचार्यों को भी साफ कह दिया गया है कि अगर इस प्रकार की अतिरिक्त वसूली की अब शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

11 अगस्त से फ्रेश अप्लाई का मौका

फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 11 अगस्त से 15 अगस्त तक खोला जाएगा. इस दौरान पहली व दूसरी मेधा सूची में विचाराधीन अभ्यर्थी संकाय, विषय, कॉलेज एवं अन्य सूचनाओं में सुधार कर सकते हैं. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version