पूर्णिया. पिछले दो दिनों में बारिश का रंग दिखाने के बाद मौसम अब करवट बदलने वाला है. हालांकि बुधवार को भी बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना बतायी गयी है पर इसके साथ ही 8 मई से मौसम का मिजाज गरमाने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को मौसम क्लाउडी रहेगा जबकि कहीं हल्की मध्यम दर्जे की बारिश तो कहीं धूलभरी आंधी चल सकती है. इधर, मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश की संभावना धीरे-धीरे कम हो रही है. इसका असर 7 मई के बाद नजर आने लगेगा. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया एवं आसपास के इलाकों में सुबह से दस बजे के बीच बादलों की आवाजाही बनी रही पर इसके बाद धूप ने रंगत दिखाना शुरू कर दिया. इस वजह से मौसम का मिजाज गरमाया पर पुरवैया में ठंडक रहने से राहत भी मिली. वैसे, बीते सोमवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई पर बहुत देर तक नहीं टिकी. बारिश से मौसम में मंगलवार की सुबह तक का मौसम सुहावना बना रहा.
संबंधित खबर
और खबरें