शिवालयों में देर रात तक लगा रहा शिव भक्तों का तांता
बोल बम के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका
सौरा नदी तट के शिवालय का अनुपम रहा नजारा
पूर्णिया. सावन की तीसरी सोमवारी का अनुपम नजारा पूर्णिया सिटी के सौरा नदी तट के शिवालय में दिखा जहां भक्तों ने बोल बम के जयकारा के साथ सौरा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगायी और शिवालय में जल अर्पित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक किया और जगत कल्याण की कामना की. तीसरी सोमवारी को सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला यहां जारी रहा. जहां भगवान शिव के गीत, हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे. दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त सिटी पहुंचे और नदी स्नान के बाद कलश में सौरा का जल भर कर अपने गांव के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए निकल गये.आस्था का केन्द्र बना रहा भट्ठा पुलिस ठाकुरबाड़ी
कई शिवालयों में रुद्राभिषेक का भी हुआ आयोजन
जहां शहर के अन्य शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा वहीं कई शिवालयों में विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोले नाथ की आराधना के साथ साथ सम्पूर्ण विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें शरीक होकर पूजा अर्चना की और खुशहाली की कामना की. इसके अलावा कोरटबाड़ी के उगना महादेव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड शिवालय, ततमा टोली शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर शिवालय, गुलाबबाग मेला ग्राउंड शिवालय, चंदननगर चौक शिवालय, सुनौली चौक शिवालय, पुरणदेवी मंदिर शिवालय समेत सभी शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है