मातृत्व है वरदान पर तेरापंथ महिला मंडल ने की कार्यशाला आयोजित

तेरापंथ महिला मंडल

By AKHILESH CHANDRA | May 20, 2025 6:45 PM
an image

पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश के आलोक में प्रेक्षा-प्रवाह शक्ति एवं शांति की ओर के तहत गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में ‘मातृत्व है वरदान रखना हर हाल में इसका ध्यान’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया गया. गायनोलॉजिस्ट डॉ सीपीका ,डॉ अपर्णा झा,डाइटिशियन डॉ रुखसाना कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे. कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका बबिता गिरिया ने नमस्कार महामंत्र द्वारा की जबकि महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान कर मंगलाचरण किया. महिला मंडल की अध्यक्ष शांता संचेती ने मातृत्व कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि महावीर जैसी संतान के लिए कुक्षी भी त्रिशला मां जैसी होनी चाहिए. इससे पहले महिला मंडल की सदस्यों ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया.डॉ अपर्णा झा ने प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण तथ्यों को सरल एवं तर्क पूर्ण तरीकों से रखा. उन्होंने कहा कि कपल को शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. उन्होंने नियमित वाक पर जोर दिया.डाइटिशियन डॉ रुखसाना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा बाहर का खाना, जंक फूड नही खाना चाहिए. इससे बच्चे मेंजॉन्डिश और निमोनिया होने का खतरा हो सकता है. डॉ सीपीका ने प्रेग्नेसी के पहले प्राणायाम, संतुलित भोजन आदि की अनिवार्यता बतायी. कार्यक्रम का संचालन सुनीता चोरड़िया तथा आभार ज्ञापन सह मंत्री सीमा डूंगरवाल ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version