पिता की मौत से विक्षिप्त हुए युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

पिता की मौत से विक्षिप्त हुए युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. सुखसेना रेलवे हॉल्ट पर सोमवार को दिन के 2.35 बजे बनमनखी से बिहारीगंज जा रही ट्रेन से कट जाने से उसकी मृत्यु हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | May 5, 2025 7:19 PM
an image

बीकोठी. पिता की मौत से विक्षिप्त हुए युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. सुखसेना रेलवे हॉल्ट पर सोमवार को दिन के 2.35 बजे बनमनखी से बिहारीगंज जा रही ट्रेन से कट जाने से उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान ठाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या 6 भरना आदिवासी टोला निवासी रंजीत साह, पिता स्व. रामलाल साह के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के खुलने से ठीक पहले सीटी बजते ही मृतक अंतिम डब्बे के ठीक पहले पटरी पर गर्दन रख कर सो गया. कोई कुछ समझ पाता तबतक वह कट चुका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के द्वारा आत्महत्या की गयी है. वही ठाढ़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चार माह पहले ही मृतक रंजीत साह के पिता की मृत्यु हुई थी. पिता की मृत्यु के बाद से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था और वह विक्षिप्त की तरह रहता था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version