विश्व थायरॉइड दिवस आज
जिले में बीस फीसदी महिलायें कम थायरॉक्सीन लेवल की समस्या से पीड़ित
अनेक प्रकार के होते हैं लक्षण
जब शरीर में थायरॉइड का प्रवाह असंतुलित हो जाता है तो कई तरह के लक्षण दीखते हैं. इन लक्षणों में मुख्य रूप से वजन का बढना या वजन का कम हो जाना, हमेशा थकान महसूस होना, स्वभाव में चिडचिडापन का आ जाना, एकाग्रता या यादाश्त में कमी, डिप्रेशन. इनके अलावा गले में बढे हुए थायरॉइड की वजह से गलगंड रोग होना आदि. ऐसे मामलों में आयोडीन की कमी मुख्य रूप से जिम्मेदार है. अगर जांच में थायरॉइड से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी सामने आये तो इलाज बेहद जरुरी है अन्यथा धीरे धीरे मानव शरीर को बेहद नुकसान पहुंचता है.
बोलीं चिकित्सक
डॉ ऋचा झा, एचओडी, गायनी विभाग जीएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है