जीवनदायिनी सौरा नदी को अस्तित्व के संकट से बचाने की कवायद
लगातार घट रही नदी की गहराई व धारा में बाधा को ले लोग चिंतित
सौरा नदी का घटता पानी बढ़ता संकट
——————-
आंकड़ों का आइना
1987 में पहली बार सौरा नदी के कायाकल्प की हुई थी पहल 2019 के अंत में सौरा नदी को प्रशासन ने संज्ञान में लिया 2017 में सौरा नदी के सर्वे के लिए गठित हुई थी अधिकारियों की टीम 2.18 किमी. तटबंध का सौन्दर्यीकरण पहले चरण में होना था 3.62 किलोमीटर सौरा के दाएं श्रीनगर तटबंध पर बननी थी सड़क 4.30 किलोमीटर पामर तटबंध पर किया गया था जीएसबी 1.98 किलोमीटर कप्तान पुल के उपर तट को सजाने की थी योजना 2.16 किलोमीटर लंबाई तक कप्तानपुल के नीचे किया गया था जीएसबी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है