यूजी का परीक्षा फॉर्म भरने में फंसा पेंच

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | May 29, 2025 5:18 PM
feature

पूर्णिया . एबीसी आइकार्ड बनाने में पिछड़े छात्र-छात्रा यूजी सकेंड सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. दरअसल, इन छात्र-छात्राओं का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है जिस कारण अपार आइडी जनरेट नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में उप परीक्षा नियंत्रक सह विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को अपार आइडी और एबीसी आइकार्ड बनाना जरूरी है. जो छात्र-छात्रा समय रहते ये काम कर लेते हैं तो परीक्षा फॉर्म भरने के एक मौका देने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया यूजी सकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-2028 का आंतरिक परीक्षा नहीं देने से और एबीसी आईकार्ड नहीं बनवाने से यूजी सत्र 2024-2028 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से छात्र-छात्रा वंचित हो रहे हैं. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-2028 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के समय में एबीसी / अपार आईडी कार्ड की आवश्यकता है .लेकिन कई छात्र छात्राओं ने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है जिसके कारण इन कई छात्र छात्राओं को अपार आईडी या एबीसी आईकार्ड बनवाने में समस्या हो रही है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि यूजी सकेंड सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाये जिससे कि छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित नहीं हो सकें

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version