पूर्णिया के प्रखंडों में बाढ़ निदान का हो ठोस पहल : कांग्रेस

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने जिले में समय रहते बाढ़ के स्थायी समाधान की जरूरत बतायी है

By AKHILESH CHANDRA | June 16, 2025 7:32 PM
an image

पूर्णिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने जिले में समय रहते बाढ़ के स्थायी समाधान की जरूरत बतायी है और कहा है कि इसके लिए राज्य की सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए. यहां जारी बयान में श्री यादव ने कहा है कि अभी भले ही भीषण गर्मी का मौसम है, पर माॅनसून आने ही वाला है और इस दौरान जमकर बारिश होती है. बारिश के मौसम में एक तरफ रुपौली तो दूसरी तरफ बैसा, अमौर और बायसी के इलाकों में अमूमन हर साल बाढ़ की तबाही होती है. श्री यादव ने कहा है कि पड़ोसी देश नेपाल की बेशुमार बारिश का प्रभाव पूर्णिया जिले की तीन प्रखंडों पर सीधा पड़ता है क्योंकि महानंदा, कनकई और परमान नदी में नेपाल का पानी घुसता है जो अमौर, बायसी के इलाकों से गुजरती है. श्री यादव ने कहा है कि सरकार कई सालों से इस समस्या के निदान की घोषणा तो करती है पर इस दिशा में कोई पहल नहीं होती. उन्होंने कहा है कि बारिश हुई तो अगले महीने से ही यह समस्या खड़ी हो सकती है और इस लिहाज से निदान की दिशा में कारगर कदम उठाया जाना लाजिमी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version