पूर्णिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने जिले में समय रहते बाढ़ के स्थायी समाधान की जरूरत बतायी है और कहा है कि इसके लिए राज्य की सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए. यहां जारी बयान में श्री यादव ने कहा है कि अभी भले ही भीषण गर्मी का मौसम है, पर माॅनसून आने ही वाला है और इस दौरान जमकर बारिश होती है. बारिश के मौसम में एक तरफ रुपौली तो दूसरी तरफ बैसा, अमौर और बायसी के इलाकों में अमूमन हर साल बाढ़ की तबाही होती है. श्री यादव ने कहा है कि पड़ोसी देश नेपाल की बेशुमार बारिश का प्रभाव पूर्णिया जिले की तीन प्रखंडों पर सीधा पड़ता है क्योंकि महानंदा, कनकई और परमान नदी में नेपाल का पानी घुसता है जो अमौर, बायसी के इलाकों से गुजरती है. श्री यादव ने कहा है कि सरकार कई सालों से इस समस्या के निदान की घोषणा तो करती है पर इस दिशा में कोई पहल नहीं होती. उन्होंने कहा है कि बारिश हुई तो अगले महीने से ही यह समस्या खड़ी हो सकती है और इस लिहाज से निदान की दिशा में कारगर कदम उठाया जाना लाजिमी है.
संबंधित खबर
और खबरें