धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक कृषि सहयोग समिति कार्यालय में वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बबलू कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 जुलाई को सभी पैक्सो में पैक्स अध्यक्ष आम सभा करेंगे . आमसभा में विभाग से निर्देशित विषयों पर विचार विमर्श करेंगे. वार्षिक आमसभा के प्रस्ताव की संपुष्टि,वार्षिक विवरणी,नए कार्य योजना पर विचार विमर्श ,नए मल्टी कोऑपरेटिव सोसाइटी सदस्य पर विचार एवं अन्यान्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह आम सभा सभी पैक्स के लिए अनिवार्य है. आमसभा के बाद सभी पैक्स अध्यक्ष अपने अपने कार्य क्षेत्रों का अभिलेख कार्यालय में अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें